शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011

मां कह दो ...


















शब्‍दों को अर्थ देने का मन करे
तो मां कह दो
जब कुछ करने में असमर्थ हो
तो मां कह दो
चोटिल हो मन से तन से
तो मां कह दो
सुकून की तलाश हो जब
तो मां कह दो
तुम्‍हें कुछ भी असंभव लगे जब
तो मां कह दो
सज़दे में हो जब भी
तो मां कह दो
रक्षा के मंत्र जब अभिमंत्रित करने हो
तो मां कह दो
सुन लेती है मन की आवाज दूर से भी
जो मां कह दो ...
रूठकर भी हंस देती है जो प्‍यार से तुम
मां कह दो ... 

'' सच मां शब्‍द कितना जादू करता है न ''

12 टिप्‍पणियां:

  1. माँ शब्द का जादू सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर अर्थपूर्ण किन्तु सबसे सरल भी ..
    अभिनन्दन.. सदा ..

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी कहते हैं भगवान् सभी जगह नहीं पहुचं सकते , इस लिए माँ बनाए.... !अति सुन्दर रचना.... :)

    जवाब देंहटाएं
  4. ममता से भरी सुन्दर पंक्तियाँ !
    आभार !

    जवाब देंहटाएं
  5. ममता से ओत-प्रोत भावमयी सुन्दर रचना...

    जवाब देंहटाएं
  6. माँ तो माँ होती है .........अति सुंदर भाव ..

    जवाब देंहटाएं
  7. रूठकर भी हंस देती है जो प्‍यार से तुम
    मां कह दो ...

    Sach me.... Buhut Sunder

    जवाब देंहटाएं
  8. माँ तो झट से मान जाती है ...थोडा प्यार करते ही.... आपकी कविता बहुत प्यारी है....

    जवाब देंहटाएं
  9. माँ मे शक्ति है, स्नेह है, मिठास है,
    माँ मे प्राथना है, ईश्वर का वास है।

    ममत्व से भरी इस सुंदर रचना के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद है।

    जवाब देंहटाएं
  10. माँ शब्द में ही इतना जादू है तो माँ में कितना होगा .... अनुमान भी नहीं लगा सकते । ...सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं