बुधवार, 6 जुलाई 2011

जाने क्‍यों ....?







जाने क्‍यों ....?

वह, आज स्‍कूल नहीं,

जाना चाहती,

पूछने पर बस,

उसका वही ठुनकना

हम स्‍कूल नहीं जाएंगे,

जाने क्‍यों ....?

क्‍या बात है

मुझे अभी सोना है

रोज-रोज जल्‍दी

जगा देती हो

उठो ब्रश कर लो

तैयार हो जाओ

जल्‍दी दूध पी लो

रिक्‍शे वाला

आता होगा

मम्‍मा तुम रोज

एक ही बात बोलती हो

जाने क्‍यों ....?

सब कुछ

एक ही सांस में

बोल गई गुड्डो

मैं हैरान सी

उसकी बड़ी-बड़ी

उनींदी आंखों में

शबनम की बूंदों से

आंसुओ को देख

विचलित हो गई

कहीं मैंने

इसका बचपन

इसके सपने

छीन तो नहीं लिए ....।।


7 टिप्‍पणियां:

  1. मम्‍मा तुम रोज

    एक ही बात बोलती हो

    यह शिकायत तो इधर भी है..... सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. शायद बचपन खुल कर नही जी पा रहा...तभी ये जिद है...:)

    जवाब देंहटाएं
  3. बचपन जिया जाना चाहिए ..ज़रूर

    जवाब देंहटाएं