शुक्रवार, 29 जून 2012

जब भी कभी जिन्‍दगी हंसती है ...

बड़ा नज़दीक का रिश्‍ता है
जिन्‍दगी से जिन्‍दगी का
इसके बिना
जिन्‍दगी के अर्थ
समझ ही नहीं आते
व्‍यर्थ लगता है
सबकुछ
...
जिन्‍दगी की आंखों में
आंखे डालकर  जब भी कभी
जिन्‍दगी हंसती है  सपने सजाती है
अपनी उंगलियों से उसका
सर सहलाती है 
समझती है उसके
मौन संवाद को
पढ़ती है उसकी आंखो में प्‍यार को
बेखौफ़ होकर सौंप देती है खुद को वो
उसकी हथेलियों में
फिर चाहे वो कितना भी उछाले
हवा में उसको
उसके चेहरे पर मुस्‍कान होती है
आंखों में झांकता है विश्‍वास
वो उसे संभाल लेगी
...

16 टिप्‍पणियां:

  1. यही विश्वास तो दोनों के रिश्ते को प्रगाढ़ करता है .... बहुत सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत सुन्दर......
    सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  3. आंखों में झांकता है विश्‍वास
    वो उसे संभाल लेगी ....
    बहुत अच्छी रचना ....

    जवाब देंहटाएं
  4. संगीता जी की बात से सहमत यशी विश्वास ही दोनों के रिश्ते को प्रगाढ़ करता है। सुंदर भाव मयी भावपूर्ण अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  5. आज 14/08/2012 को आपकी यह पोस्ट (विभा रानी श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति मे ) http://nayi-purani-halchal.blogspot.com पर पर लिंक की गयी हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब ...जिंदगी का अहसास लिए

    जवाब देंहटाएं
  7. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही प्यार भरी रचना ............बहुत पसंद आई

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी रचनाएँ पसंद आयी लिखते रहें....

    जवाब देंहटाएं
  10. बेखौफ़ होकर सौंप देती है खुद को वो
    उसकी हथेलियों में
    फिर चाहे वो कितना भी उछाले
    हवा में उसको
    उसके चेहरे पर मुस्‍कान होती है
    आंखों में झांकता है विश्‍वास
    वो उसे संभाल लेगी

    सही कहा अपने विश्वास करना तो कोयी बच्चों से सीखे ।

    जवाब देंहटाएं