गुरुवार, 1 नवंबर 2012

तुम्‍हारे बारे में ...!!!

मां सोचती हूँ कई बार
तुम्‍हारा प्‍यार  और तुम्‍हारे बारे में
जब भी तो बस यही ख्‍याल आता है
क्‍या कभी शब्‍दों में व्‍यक्‍त हो सकता है
तुम्‍हारा प्‍यार  तुम्‍हारा समर्पण,
तुम्‍हारी ममता
तुम्‍हारा निस्‍वार्थ भाव से किया गया
हर बच्‍चे से समानता का स्‍नेह
.......
मां तुम्‍हारा उदाहरण जब भी दिया
देव मुस्‍कराये पवन शांत भाव से बहने लगी
नदिया की कलकल का स्‍वर मधुर लगने लगा
हर शय छोटी प्रतीत होती है उस वक्‍त
जब भी बाँहें फैलाकर जरा-सा तुम मुस्करा देती हो 
सोचती हूँ जब भी कई बार
तुम्‍हारा प्‍यार  और तुम्‍हारे बारे में
.....
खुशियों का अर्थ मेरे लिये
तुम्‍हारी मुस्‍कान होती है मां
तुम्‍हें पता है तुम्‍हारी उदासी
मेरी हँसी छीन लेती है
तुम्‍हारे आंसू
झंझोड़ देते हैं मेरा अन्‍तर्मन
बेबस हो जाती हूँ उन लम्‍हों में
जिनमें तुम्‍हारे विश्‍वास का
खून होता है
सोचती हूँ जब भी कई बार
तुम्‍हारा प्‍यार  और तुम्‍हारे बारे में !!

22 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत प्यारे अहसास ....ममतामयी माँ की वैसी ही बेटी :)))))))))))

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही कोमल अहसास और उनकी बड़ी ही सुन्दर अन्तरंग सी अभिव्यक्ति ! बहुत प्यारी रचना ! शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं

  3. आपकी अभिव्यक्ति मेरे मन को बहुत सुकून देता है !!
    शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  4. मन को छू गई
    सोचती हूँ मैं भी कई बार
    तुम्‍हारा प्‍यार और तुम्‍हारे बारे में !!
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. माँ के प्रति मन के भावों को बहुत खूबसूरती से लिखा है ... सुंदर प्र्स्तुती

    जवाब देंहटाएं
  6. खूबसूरत रिश्ते के लिए खूबसूरत अभिव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी यह बेहतरीन रचना बुधवार 07/11/2012 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जाएगी. कृपया अवलोकन करे एवं आपके सुझावों को अंकित करें, लिंक में आपका स्वागत है . धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर भावमयी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  9. माँ के प्यार में निस्वार्थ भाव को समेटती आपकी खुबसूरत रचना.....

    जवाब देंहटाएं
  10. maa beti ke pyar ke anokhe ehsas se saji rachna..
    http://kahanikahani27.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत प्यारी प्यारी सी अभिव्यक्ति....
    दिल को छू गयी..

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  12. एक एक शब्द जैसे मन की तह तक जाता है

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह . बहुत सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं